कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ प्रतिमा विसर्जन
कोलकाता पुलिस व नगर निगम ने की थीं विशेष तैयारियां
कोलकाता पुलिस व नगर निगम ने की थीं विशेष तैयारियां
कोलकाता. विजया दशमी के बाद शुक्रवार को भी महानगर के विभिन्न घाटों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम ने विशेष तैयारियां की थीं. पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल और आकाश मार्ग दोनों से निगरानी की. घाटों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध थी और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गयी थी. कोलकाता में करीब साढ़े तीन हजार दुर्गा पूजा आयोजित होती हैं, जिनमें से अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन 18 प्रमुख घाटों में होता है. विसर्जन के दौरान पुलिस ने घाटों पर अतिरिक्त तैनाती की. नदी मार्ग पर रिवर ट्रैफिक पुलिस गश्त करती दिखी. ड्रोन कैमरों और अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों के जरिये आकाश और जल मार्ग से निगरानी की गयी. रिवर ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम में पांच गोताखोर तैनात थे, जबकि बाजे कदमतला घाट पर छह गोताखोर एक विशेष लांच में मौजूद रहे. इसके अलावा बागबाजार घाट, बाजे कदमतला घाट, ग्वालियर घाट और नीमतला घाट पर डीएमजी की विशेष टीम तैनात रही. सात घाटों पर वॉच टॉवर बनाये गये. प्रत्येक घाट में एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात थी, जिसका नियंत्रण असिस्टेंट कमिश्नर और डीसी पद के अधिकारियों ने संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
