जनमानस को शांत और सावधान रहने का राज्यपाल ने दिया संदेश

टीएमसी के एक पूर्व विधायक ने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ''बाबरी मस्जिद'' के शिलान्यास करने की घोषणा की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:40 AM

संवाददाता, कोलकाता.

टीएमसी के एक पूर्व विधायक ने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ””””बाबरी मस्जिद”””” के शिलान्यास करने की घोषणा की है. उनके इस घोषित प्रोग्राम के बारे में बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक प्रेस नोट जारी कर आम लोगों को सतर्क व शांत रहने का संदेश दिया है. राज्यपाल पहले ही राज्य सरकार से अपील कर चुके हैं कि लॉ एंड ऑर्डर सामान्य रहे इसके लिए सभी जरूरी कदम उठायें.

राज्यपाल ने लोक भवन को एक एक्सेस प्वाइंट सेल बनाने का निर्देश दिया है, जो तुरंत 24 घंटे काम करेगा. कोई भी समस्या होने पर लोग लोक भवन एक्सेस पॉइंट सेल से फोन या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं और किसी भी अनहोनी या धमकी या किसी के भी भड़काऊ बयान की सूचना दे सकते हैं. राज्यपाल पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे. डॉ एसके पटनायक, आइएएस (रिटायर्ड) चीफ ऑफ स्टाफ एक्सेस पॉइंट सेल का नेतृत्व करेंगे. एक्सेस पॉइंट सेल का कॉन्टैक्ट नंबर: 033-22001641 और 9717773134 है. इस पर सूचना दी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है