सरकार ने 194 दवाओं का उपयोग नहीं करने को कहा

राज्य व केंद्रीय परीक्षण में गुणवत्ता के पैमाने में विफल रही हैं 194 जीवन रक्षक दवाएं

By SANDIP TIWARI | June 27, 2025 12:50 AM

राज्य व केंद्रीय परीक्षण में गुणवत्ता के पैमाने में विफल रही हैं 194 जीवन रक्षक दवाएं

कोलकाता. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जीवन रक्षक दवाओं के कुछ बैचों का उपयोग न करने का निर्देश जारी किया है. विभाग ने राज्य और केंद्रीय परीक्षण में विफल रही 194 दवाओं का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया गया है. राज्य के सभी थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, सरकारी अस्पतालों को इस विशिष्ट बैच नंबर की दवाओं को आपूर्ति श्रृंखला से वापस लेने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर राज्य औषधि नियंत्रण द्वारा निर्देश जारी किया जा रहा है. इन दवाओं में, फेफड़ों के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत महत्वपूर्ण दवाएं हैं. इसके अलावा गैस, एसिडिटी और पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से उपयोग की जाने वाली दवाएं हैं. बताया गया है कि एक प्रसिद्ध कंपनी की नकली ब्लड प्रेशर की दवाएं मिली हैं. सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ने आरोप लगाया है कि इन दवाओं को कालाबाजारी करते हुए बाजार में उतारा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है