बिहार की तरह ही बंगाल के बीएलओ का हाल होगा : शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल के बीएलओ को सुधर जाने की सलाह दी
शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल के बीएलओ को सुधर जाने की सलाह दी बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा गंगा घाट पर बुधवार शाम को गंगा आरती समिति द्वारा गंगा आरती के आयोजन में पहुंचे राज्य विधानसभा में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ दल पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बीएलओ को सुधर जाने की सलाह दी. गंगा आरती करने के बाद श्री अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई लोग बंगाल आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के दबाव में बीएलओ क्या कर रहे हैं? वे बहुत गलत काम कर रहे हैं. हम शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बीएलओ को सुधर जाने की सलाह दी. उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि 52 बीएलओ जेल में हैं. 432 बीएलओ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है इसलिए उन्होंने बंगाल के बीएलओ से कहा कि वे सुधर जाये, नहीं तो उनका हाल भी बिहार जैसा हो जायेगा. कार्यक्रम में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
