सोमवार को उत्तर बंगाल दौरे पर जायेंगी सीएम ममता बनर्जी
बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित परिवारों को देंगी आर्थिक सहायता
बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित परिवारों को देंगी आर्थिक सहायता कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महीने के भीतर एक बार फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. राज्य सचिवालय नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आगामी सोमवार को उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री यह दौरा हाल ही में क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि, भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से कर रही हैं. वह बागडोगरा पहुंचने के बाद सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या भवन में एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक करेंगी. इस बैठक में उत्तर बंगाल के पांच जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और कालिम्पोंग के जिलाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. नबान्न की ओर से इस संबंध में सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने भारी बारिश और भूस्खलन से दार्जिलिंग, मिरिक और आसपास के इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. कई लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अब भी लापता बताये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उस समय दो बार क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की थी. सूत्रों के अनुसार, इस बार मुख्यमंत्री बाढ़ और आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि सौंपेंगी. राज्य सरकार की ओर से फिलहाल प्रभावित परिवारों को त्रिपाल और कम्युनिटी किचन के जरिए भोजन की अस्थायी व्यवस्था की गयी है. हालांकि, अब भी हजारों लोग बेघर हैं और अपने दस्तावेज खो चुके हैं. मुख्यमंत्री इस बार स्थिति का जमीनी आकलन कर आगे की पुनर्वास योजनाओं पर निर्णय ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
