एसएससी भवन अभियान से पहले शिक्षक गिरफ्तार, मिली जमानत

पश्चिम बंगाल एसएससी नियुक्ति घोटाले के खिलाफ योग्य शिक्षक-शिक्षिका अधिकार मंच के एसएससी भवन अभियान से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कथित हिंसा की साजिश रचने के आरोप में बर्खास्त शिक्षक रेजाउल हक (42) को गिरफ्तार किया, जबकि मंच की सदस्य व बर्खास्त शिक्षिका सुमन विश्वास को हिरासत में लिया गया.

By BIJAY KUMAR | August 18, 2025 11:20 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल एसएससी नियुक्ति घोटाले के खिलाफ योग्य शिक्षक-शिक्षिका अधिकार मंच के एसएससी भवन अभियान से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने आंदोलनकारियों के खिलाफ कथित हिंसा की साजिश रचने के आरोप में बर्खास्त शिक्षक रेजाउल हक (42) को गिरफ्तार किया, जबकि मंच की सदस्य व बर्खास्त शिक्षिका सुमन विश्वास को हिरासत में लिया गया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने आरोप लगाया कि आंदोलन के दौरान पुलिस पर हमला, पेट्रोल बम फेंकने, सरकारी कर्मियों को निशाना बनाने और आत्मदाह जैसे कदम उठाने की साजिश रची गयी थी. इसके समर्थन में पुलिस ने एक कथित ऑडियो क्लिप भी जारी किया. हालांकि अदालत ने रेजाउल को जमानत दे दी और करीब नौ घंटे बाद पुलिस ने सुमन को भी छोड़ दिया. परिवार का आरोप है कि सोमवार तड़के पुलिस टीम ने सुमन के हुगली स्थित घर की तलाशी ली थी और बाद में उसे आदिसप्तग्राम से हिरासत में लिया गया.

डीसी (विधाननगर पुलिस) अनीश सरकार ने बताया कि ऑडियो क्लिप के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. चूंकि रेजाउल की सात सितंबर को परीक्षा है, इसलिए पुलिस ने उसकी जमानत का विरोध नहीं किया. सुमन को भी नोटिस भेजा जायेगा और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उधर, पुलिस कार्रवाई के चलते सोमवार को प्रस्तावित एसएससी भवन अभियान स्थगित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है