अलग फॉर्म में बीएलओ को देनी होगी मृत व फर्जी मतदाताओं की जानकारी
चुनाव आयोग ने बीएलओ को नयी जिम्मेवारी सौंपी है. आयोग की ओर से बीएलओ को एक नया फॉर्म दिया जायेगा. इस फॉर्म में बीएलओ मृत मतदाता, फर्जी मतदाता और स्थान बदलने वाले मतदाताओं की जानकारी देंगे.
कोलकाता.
चुनाव आयोग ने बीएलओ को नयी जिम्मेवारी सौंपी है. आयोग की ओर से बीएलओ को एक नया फॉर्म दिया जायेगा. इस फॉर्म में बीएलओ मृत मतदाता, फर्जी मतदाता और स्थान बदलने वाले मतदाताओं की जानकारी देंगे. इस फॉर्म में बीएलओ के साथ-साथ बीएलए को भी हस्ताक्षर करना होगा. जान-बूझकर गलत जानकारी देने पर दोनों पर कार्रवाई हो सकती है. चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि बीएलओ को सभी दलों के बीएलए के साथ बैठक करनी होगी. इस नये निर्देश को लेकर एक वर्ग के बीएलओ में नारजगी है. बीएलओ को कहना है कि आयोग उनलोगों को फंसाने का काम कर रहा है.एसआइआर : हटाये जा सकते हैं 50 लाख फर्जी वोटरों के नामकोलकाता. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान करीब 50 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जाने की आशंका जतायी जा रही है. चार नवंबर से शुरू हुई एसआइआर प्रकिया में डिजिटाइजेशन के साथ रोजाना नये आंकड़े सामने आ रहे हैं. मंगलवार शाम पांच बजे तक यह संख्या 46 लाख से थोड़ी अधिक थी, लेकिन बुधवार रात तक यह बढ़कर लगभग 50 लाख हो गयी. इसमें 23 लाख से ज्यादा लोगों के नाम मृत मतदाता की श्रेणी में हैं. दूसरे स्थान पर स्थानांतरित मतदाता हैं, जिनकी संख्या 18 लाख से अधिक है. इसके अलावा सात लाख से ज्यादा मतदाता का कोई अता-पता नहीं है. इन सभी नामों की अंतिम स्थिति 16 दिसंबर को मतदाता सूची जारी होने के बाद स्पष्ट होगी. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
