फर्जी दस्तावेज बनाकर की जालसाजी, अरेस्ट

जिस कंपनी में काम करता था, उसी का फर्जी दस्तावेज बना कर जालसाजी करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम किशन कुमार वर्मा है. उसे उत्तर 24 परगना के बरानगर से गिरफ्तार किया गया.

By BIJAY KUMAR | October 8, 2025 11:10 PM

कोलकाता.

जिस कंपनी में काम करता था, उसी का फर्जी दस्तावेज बना कर जालसाजी करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम किशन कुमार वर्मा है. उसे उत्तर 24 परगना के बरानगर से गिरफ्तार किया गया. वह मूलत: राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ शेक्सपीयर सरणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि, शिकायतकर्ता की कंपनी में चलने वाले चार ट्रक और अन्य कुछ सामान को आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बना कर अपने नाम पर करवा लिया.इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित की तरफ से शेक्सपीयर सरणी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने जांच शुरू कर किशन कुमार वर्मा नामक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को 20 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है