कसबा होटल हत्याकांड में आरोपी युवती ने नहीं दिया था पहचान-पत्र

पहचान पत्र केवल आदर्श और उसके साथी ध्रुव मित्रा ने जमा किया था. कमल के पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

By GANESH MAHTO | November 27, 2025 1:34 AM

महानगर में अलग-अलग होटलों में औचक जांच अभियान चला रही है पुलिस कोलकाता. कसबा इलाके के एक होटल में युवक आदर्श लोसाल्का की हत्या के मामले में जांच आगे बढ़ते ही नया खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में प्रवेश के समय गिरफ्तार युवती कमल साहा ने अपना कोई परिचय पत्र जमा नहीं किया था. पहचान पत्र केवल आदर्श और उसके साथी ध्रुव मित्रा ने जमा किया था. कमल के पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. हालांकि, होटल प्रबंधन का दावा है कि युवती ने ऑनलाइन माध्यम से पहचानपत्र भेजा था, लेकिन वह बाद में फोन से डिलिट हो गया. पुलिस यह जांच रही है कि क्या होटल प्रबंधन की ओर से पहचान सत्यापन की अनिवार्य प्रक्रिया में लापरवाही हुई है. सूत्रों का कहना है कि यदि नियमों का उल्लंघन साबित होता है, तो होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो सकती है. इधर, कसबा और पार्क स्ट्रीट सहित शहर के कई होटलों में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कड़ी निगरानी का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस ने विभिन्न होटलों में औचक जांच अभियान शुरू किया है. थाना और प्रभाग स्तर पर टीमें मिलकर होटलों में दस्तक दे रही हैं. यह जांच कि सभी मेहमानों ने वैध पहचान पत्र जमा किया है या नहीं, और जिस कमरे में वे ठहरे हैं, वे वास्तव में वही व्यक्ति हैं या नहीं, अब अनिवार्य रूप से की जा रही है. घटना वाले दिन यानी गत शुक्रवार रात आदर्श, ध्रुव और कमल ने होटल में दो कमरे लिये थे. रात में कमल और ध्रुव होटल से बाहर निकल गये, जबकि अगले दिन यानी शनिवार की सुबह आदर्श का निर्वस्त्र शव कमरे में पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. घटना के बाद रविवार को ध्रुव और कमल ने कसबा थाने में आत्मसमर्पण किया और दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. इससे कुछ दिन पहले पार्क स्ट्रीट के एक होटल में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने होटलों के लिए विशेष सुरक्षा दिशानिर्देश तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि महानगर में होटलों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी, और निगरानी व जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है