तीस्ता पुल पर पिकअप वैन व बाइक भिड़े, तीन की माैत

त्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता नदी पर बने एक पुल पर एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात बालापाड़ा इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य शख्स टक्कर के कारण नदी में गिर गया.

By BIJAY KUMAR | November 15, 2025 10:47 PM

कोलकाता.

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता नदी पर बने एक पुल पर एक मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात बालापाड़ा इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य शख्स टक्कर के कारण नदी में गिर गया. पुलिस ने बताया कि वह दुर्घटना के बाद से लापता था. घटना के आठ घंटे बाद शनिवार सुबह उसका शव नदी से बरामद किया गया. घटना के बाद, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. आशंका है कि यह दुर्घटना दोनों में से किसी एक वाहन के नियंत्रण खो देने के कारण हुई होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार, जब पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. एक वाहन के नियंत्रण खो देने के बाद यह आमने-सामने की टक्कर हुई. तीनों लोग बाइक से उछल कर गिर गये. दो लोग पुल पर गिर गये, जबकि एक अन्य तीस्ता नदी में गिर गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को तुरंत बचा लिया गया और जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

हालांकि, घटना के बाद से एक और बाइक सवार लापता है. शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी शहर से सटे सुकांत नगर निवासी बप्पा बर्मन का शव पुल के नीचे नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने दावा किया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के तुरंत बाद शव पुल से नीचे गिर गया. जलपाईगुड़ी ज़िले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा : यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे हुई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक लापता हो गया. उसका शव शनिवार सुबह निकाला गया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत टक्कर से हुई या डूबने से. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है