उबलती खिचड़ी की कड़ाही में गिरने से छात्रा की मौत

महानगर में जगद्धात्री पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कक्षा छह की छात्रा की मौत हो गयी. यह घटना सरसुना थाना क्षेत्र के काष्ठडांगा सापूईपाड़ा इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, तृषा नामक छात्रा साइकिल से देवी प्रतिमा का दर्शन करने जा रही थी.

By BIJAY KUMAR | November 8, 2025 10:24 PM

कोलकाता.

महानगर में जगद्धात्री पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कक्षा छह की छात्रा की मौत हो गयी. यह घटना सरसुना थाना क्षेत्र के काष्ठडांगा सापूईपाड़ा इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, तृषा नामक छात्रा साइकिल से देवी प्रतिमा का दर्शन करने जा रही थी. रास्ते के एक ओर पूजा मंडप था, जबकि दूसरी ओर प्रसाद के लिए खिचड़ी पकाई जा रही थी. प्रतिमा देखते-देखते तृषा का संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल समेत खौलती खिचड़ी की कड़ाही में गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और पहले विद्यासागर अस्पताल, उसके बाद एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही इलाके में शोक और आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद आइसीयू बेड खोजने को कहा, लेकिन एमआर बांगुर अस्पताल में बेड नहीं मिलने से इलाज में देरी हुई. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि अस्पताल में बेड खाली था, फिर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है