भांगड़ में तृणमूल नेताओं पर फायरिंग से तनाव

दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में शनिवार दोपहर अचानक तनाव फैल गया, जब तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर गोली चलाने का आरोप इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के समर्थकों पर लगा

By SUBODH KUMAR SINGH | December 7, 2025 12:14 AM

आइएसएफ समर्थकों पर लगा तृणमूल कांग्रेस के नेताआें पर गोली चलाने का आरोप

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में शनिवार दोपहर अचानक तनाव फैल गया, जब तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर गोली चलाने का आरोप इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के समर्थकों पर लगा. घटना उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र के कटालिया इलाके की है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को सोनपुर में होने वाली तृणमूल छात्र परिषद व तृणमूल युवा कांग्रेस की सभा की तैयारियों के लिए क्षेत्रीय तृणमूल अध्यक्ष अलिनूर मोल्ला समेत कई नेता कटालिया से सोनपुर जा रहे थे.

इसी दौरान कथित तौर पर आइएसएफ समर्थकों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और तभी एक राउंड गोली चलने का आरोप लगा. हालांकि, आइएसएफ ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है.

फायरिंग की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और दो गुटों के बीच झड़प जैसी स्थिति बन गयी. तुरंत सूचना पाकर उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हटाकर हालात नियंत्रित किये. फिलहाल इलाके में भारी तनाव है और पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. तृणमूल नेता अलिनूर मोल्ला ने आरोप लगाया कि ””””आइएसएफ के उपद्रवी नाटू, खुदू और सलाउद्दीन ने हथियार लेकर हमला किया. उन पर कई केस दर्ज हैं. नौशाद सिद्दिकी के इशारे पर हमारी हत्या की साजिश रची गयी.” वहीं, आइएसएफ नेता वहिदुल इस्लाम ने जवाब में कहा कि ””””आरोप बेबुनियाद हैं. तृणमूल खुद विवाद खड़ा कर रही है. जमीन खिसकने के डर से पागलों की तरह आरोप लगा रही है.”””” पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों दलों के नेताओं से पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है