युवक के घर पर तृणमूल विरोधी पोस्टर से तनाव
शुभम राय का आरोप है कि इससे पहले उसके घर में तोड़फोड़ की गयी थी.
बारासात. उत्तर 24 परगना जिले की अशोकनगर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर चार के रॉकेट मोड़ इलाके में सोमवार को एक युवक के घर पर तृणमूल के खिलाफ पोस्टर लगाये जाने का मामला सामने आया है. पोस्टर में लिखा गया है कि उक्त घर में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना पूरी तरह से मना है. इसके साथ ही तृणमूल पार्टी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है. बताया गया है कि यह घर शुभम राय नामक युवक का है, जिसे इलाके में भाजपा समर्थक के रूप में जाना जाता है. शुभम राय का आरोप है कि इससे पहले उसके घर में तोड़फोड़ की गयी थी. इस संबंध में उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दूसरी ओर, तृणमूल नेता प्रदीप सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उक्त युवक का मोहल्ले में किसी से कोई खास संपर्क नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक रात में शराब पीकर घर आता है और किसी ने उसके दिमाग में यह बात डाल दी है. प्रदीप सिंह के अनुसार, पहले भी विभिन्न कारणों से युवक की ओर से थाने में शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
