इलाका दखल को लेकर झड़प में किशोरी की मौत

नूर के समर्थकों पर बम व गोली चलाने का आरोप लगा. इस घटना को लेकर इलाके में माहौल गरमा गया.

By GANESH MAHTO | December 15, 2025 12:25 AM

कोलकाता. इलाका दखल को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में एक किशोरी की जान चली गयी. घटना को लेकर उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में शनिवार रात से ही तनाव बना हुआ है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जानकारी के मुताबिक रफीक आलम का नूर आलम से इलाका दखल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया गया है कि शनिवार रात रफीक के समर्थक जाहिद आलम के घर पर बम फेंके गये. गोलियां चलायी गयीं. नूर के समर्थकों पर बम व गोली चलाने का आरोप लगा. इस घटना को लेकर इलाके में माहौल गरमा गया. गोलीबारी में जाहिद की 12 साल की बेटी कौसेरा बेगम घायल हो गयी. उसे गंभीर हालत में इस्लामपुर सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर फैलते ही इस्लामपुर थाने के झलझली इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गये. रविवार सुबह भी इलाके में तनाव बना हुआ था. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की इलाके में तैनाती की गयी है. घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है