रामनवमी को लेकर तृणमूल पर बरसे तापस राय
भाजपा नेता तापस राय ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा रामनवमी को लेकर कार्यक्रम करने पर तीखा हमला बोला.
हुगली. भाजपा नेता तापस राय ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा रामनवमी को लेकर कार्यक्रम करने पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो पहले ””””””””जय श्रीराम”””””””” सुनकर चिढ़ जाते थे, वे आज रामनवमी की शोभायात्रा निकाल रहे हैं. लोग सब समझते हैं कि कौन इसमें भागीदारी का दिखावा कर रहा है. राय ने कहा : हम चाहते हैं कि हर कोई राम का नाम ले, लेकिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ. जो पहले हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक बातें करते थे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
उन्होंने तृणमूल नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति की अहम संतुष्टि के कारण हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ. वह कभी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते और उनके चाटुकार उन्हें सच नहीं बताते. जनता अब तैयार है और 2026 में जवाब देगी. राय ने आरोप लगाया कि पिछले 14 वर्षों में राज्य सरकार और प्रशासन कभी निष्पक्ष नहीं रहे और नियुक्तियों में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
