विरोध प्रदर्शन के दौरान जला दी रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर
तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्य भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री व गृह मंत्री की तस्वीर जलाते समय कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर भी अनजाने में जला दी.
टीएमसीपी ने कहा : होगी कार्रवाई
संवाददाता, कोलकाता.
तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्य भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री व गृह मंत्री की तस्वीर जलाते समय कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर भी अनजाने में जला दी. घटना मालदा जिले के चांचल की है. इस घटना का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सत्तारूढ़ दल की आलोचना शुरू कर दी है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
गौरतलब है कि बीते दिनों सेना ने धर्मतला में गांधी प्रतिमा के पास तृणमूल कांग्रेस का एक मंच खोल दिया था. तृणमूल छात्र परिषद उस घटना का विरोध कर रहा था. संगठन के सदस्य चांचल कॉलेज के सामने बांग्ला विद्वानों की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान रवींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर भी जला दी. हालांकि, इसकी भनक लगते ही आग बुझा दी गयी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा : तृणमूल छात्र परिषद ने बंगाल में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करके बेहद शर्मनाक काम किया है. यही तृणमूल का असली चेहरा है. क्या यही तृणमूल छात्र परिषद की बंगाली पहचान है? क्या यही तृणमूल छात्र परिषद का तथाकथित बंगाली प्रेम है? तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसून राय ने कहा : हम बचपन से ही कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कविताएं और गीत पढ़ कर बड़े हुए हैं. अगर किसी ने ऐसी घटना की है, भले ही वह गलती से हुई हो, तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
