बनगांव दक्षिण के विधायक की नागरिकता पर भी सवाल
2002 के वोटर लिस्ट में स्वपन मजूमदार के माता-पिता के नाम नहीं
बनगांव.
बनगांव उत्तर के भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया के बाद अब बनगांव दक्षिण के भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार की नागरिकता को लेकर तृणमूल ने सवाल उठाया है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 2002 के वोटर लिस्ट में स्वपन मजूमदार के माता-पिता के नाम नहीं हैं. इसे लेकर बनगांव एसडीओ से लिखित शिकायत की गयी है. इसे लेकर राजनीतिक शोरगुल शुरू हो गयी है. इससे पहले ऑल इंडिया मतुआ महासंघ ने बनगांव उत्तर के भाजपा विधायक के माता-पिता के नाम 2002 के वोटर लिस्ट की सूची में नहीं होने का आरोप लगाते हुए विधायक के इस्तीफे की मांग कर उसके खिलाफ शिकायत की थी. बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल नेता सब्यसाची भट्ठ ने आरोप लगाया है कि बनगांव दक्षिण के विधायक के माता पिता का 2002 के वोटर लिस्ट में नाम नहीं था. 2002 के बाद स्वपन मजूमदार भारत आये और अवैध तरीके के वोटर कार्ड में नाम चढ़ाया है. वह बांग्लादेशी नागरिक है. इधर, विधायक स्वपन मजूमदार ने सारे आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि 2002 से पहले ही उनके पिता का देहांत हो गया था. वह काम के सिलसिले में मुंबई गये थे. जब मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए सुनवाई हुई, तो उस वक्त वह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हो पाये थे, इसलिए बाद में नाम चढ़ा. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास भारतीय नागरिक के तौर पर सारे जरूरी दस्तावेज़ हैं. उनका आरोप है कि तृणमूल रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
