बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से नाराज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने उप-उच्चायोग को दी धमकी

Suvendu Adhikari Threat to Bangladesh Dy High Commission: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. एक घायल महिला को आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बर्बर पुलिस हमले में संतों सहित निहत्थे प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया.

By Mithilesh Jha | December 24, 2025 6:40 AM

Suvendu Adhikari Threat to Bangladesh Dy High Commission: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोलकाता में बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त कार्यालय को ठप कर देने की दमकी दी है. उन्होंने कहा है कि उप-उच्चायुक्त ने मिलने का समय नहीं दिया, तो बांग्लादेश के उप-उच्चायोग का कार्यालय नहीं खुलने देंगे. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित हमलों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं. इसी विषय पर चर्चा के लिए उन्होंने उप-उच्चायुक्त से मुलाकात का समय मांगा है.

26 दिसंबर को बांग्लादेश उप-उच्चायोग पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा- मैं बैठक में अकेला जाऊंगा. अगर मुलाकात का समय नहीं दिया गया, तो 26 दिसंबर से बड़े पैमाने पर लोगों को एकत्र करेंगे. हम भारत में उप-उच्चायोग को सुचारु रूप से काम नहीं करने देंगे. हिंदू हुंकार पदयात्रा का नेतृत्व करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुभेंदु अधिकारी ने ये बातें कहीं.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने घेरकर पीटा. फोटो : प्रभात खबर

मोहम्मद यूनुस और ममता बनर्जी में कोई अंतर नहीं – शुभेंदु अधिकारी

हिंदू हुंकार पदयात्रा पार्क सर्कस इलाके में बांग्लादेश उप-उच्चायोग की ओर बढ़ रही थी. पुलिस ने उप-उच्चायोग की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में जो कुछ हुआ, वह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस में कोई अंतर नहीं है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Suvendu Adhikari Threat to Bangladesh Dy High Commission: संतों और निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया हमला

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. एक घायल महिला को आपातकालीन चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बर्बर पुलिस हमले में संतों सहित निहत्थे प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया. दूसरी तरफ, पुलिस ने कहा कि उप-उच्चायोग के पास प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड तोड़ने से रोकने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.

हिंदू हुंकार पदयात्रा पर लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति. फोटो : प्रभात खबर

बंगीय हिंदू सेना के सांगठनिक जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

बंगीय हिंदू सेना के बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुमन बनर्जी को कुछ लोगों ने उनके घर जाकर जान से मारने की धमकी दी. बैरकपुर के मनीरामपुर इलाके में रहने वाले सुमन बनर्जी इस धमकी से बुरी तरह डर गये हैं. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सुमन ने बताया कि सोमवार की रात 2 बदमाश उनके घर आये और जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हिंसा से बंगाल में भड़का आक्रोश, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प, लाठीचार्ज, 19 गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बंद नहीं हुए, तो हाई कमीशन को नहीं बैठने देंगे, बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी