पूर्व मेदिनीपुर की 16 सीटें तो दूर, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी खुद हारेंगे : बेचाराम

महिषादल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम हटाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 1, 2025 1:48 AM

प्रतिनिधि, हल्दिया.

महिषादल में रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम हटाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. एसआइआर प्रक्रिया को लेकर छिड़े विवाद के बीच तृणमूल का आरोप है कि भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर बंगाल में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को सूची से बाहर करने की कोशिश कर रही है.

इसी मुद्दे पर महिषादल ब्लॉक तृणमूल की ओर से रथतला इलाके में एक विरोध सभा आयोजित की गयी. सभा में राज्य के मंत्री बेचाराम मान्ना, तमलुक जिला तृणमूल अध्यक्ष सुजीत कुमार राय, महिषादल के विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती, तमलुक के विधायक सौमेन कुमार महापात्र सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मान्ना ने भाजपा और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मेदिनीपुर की 16 सीटें तो दूर, नंदीग्राम में अधिकारी खुद हारेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग को साध कर राज्य के एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को सूची से हटाने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा होने नहीं देंगे. तृणमूल पूरे राज्य में सुनिश्चित कर रही है कि एक भी मतदाता छूटने न पाये. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पूर्व मेदिनीपुर की 16 में 16 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम होंगी. मान्ना ने कहा : पूर्व मेदिनीपुर की 16 सीटें जीतने का सपना तो दूर, शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में खुद हारेंगे. ममता बनर्जी चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी. जनता भाजपा के मंसूबे नाकाम कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है