पत्नी की हत्या कर थाने में आरोपी ने किया सरेंडर

मंगलवार रात जब वह ट्यूशन से लौटी, तो मां की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली.

By GANESH MAHTO | May 1, 2025 1:35 AM

शांतिपुर. नदिया जिले के शांतिपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी बुद्धदेव सरकार ने मंगलवार रात अपनी पत्नी श्राबणी सरकार की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह खुद शांतिपुर थाने पहुंचा और जुर्म कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया. बताया गया कि आरोपी मोबाइल पर जुआ खेलकर 1.5 लाख रुपये से अधिक गंवा चुका था और कर्ज में डूबने के कारण मानसिक तनाव में था. मृतका की बेटी, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर मां से झगड़ा करते थे और आइपीएल सहित कई मोबाइल गेम्स में पैसे उड़ाते थे. मंगलवार रात जब वह ट्यूशन से लौटी, तो मां की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. शव को अस्पताल भेजा गया और आरोपी को राणाघाट कोर्ट में पेश किया गया. अब पीड़िता की बेटी और परिवार की एक ही मांग है कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है