आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क में सुनील गुप्ता ने संभाली जिम्मेदारी

सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में मुख्य– रणनीति क्रियान्वयन एवं संचालन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 4, 2025 2:06 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में मुख्य– रणनीति क्रियान्वयन एवं संचालन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है. यह जानकारी संस्थान की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.

सुनील कुमार गुप्ता, भारतीय प्रशासनिक सेवा (पश्चिम बंगाल कैडर) के 1987 बैच के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित अधिकारी रहे हैं. उन्होंने आइआइटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक तथा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, बफेलो से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है.

अपने प्रशासनिक करियर में वह कई अहम पदों पर आसीन रहे हैं, जिनमें भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में कार्य करना विशेष रूप से उल्लेखनीय है. शासन, नीति निर्माण और संस्थागत रणनीति में उनके समृद्ध अनुभव से रिसर्च पार्क को इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग और नवाचार आधारित उद्यमिता के क्षेत्र में नयी दिशा मिलने की उम्मीद है.

इस अवसर पर आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रो सुमन चक्रवर्ती ने कहा : हमें सुनील कुमार गुप्ता का आइआइटी खड़गपुर परिवार में स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है. उनके नेतृत्व और अनुभव से रिसर्च पार्क की रणनीतिक पहलों को नयी गति मिलेगी और उद्योग व समाज से गहरा जुड़ाव विकसित होगा. रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता, भारत के अग्रणी इनोवेशन, इन्क्यूबेशन व एंटरप्राइज डेवेलपमेंट केंद्र के रूप में खुद को स्थापित करने के मार्ग पर है, और इस दिशा में श्री गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में मुख्य – रणनीति क्रियान्वयन व संचालन के रूप में कार्यभार संभाला

खड़गपुर. आईआईटी खड़गपुर की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गयी कि सुनील कुमार गुप्ता (आइएएस ,सेवानिवृत्त) ने आईआईटी खड़गपुर रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता में मुख्य – रणनीति क्रियान्वयन एवं संचालन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है.मालूम हो कि सुनील कुमार गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा (पश्चिम बंगाल कैडर) के 1987 बैच के प्रतिष्ठित अधिकारी रहे हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक. तथा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, बफ़ेलो से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.अपने विशिष्ट प्रशासनिक करियर के दौरान वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं, जिनमें भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में कार्य करना विशेष उल्लेखनीय है.शासन, नीति-निर्माण और संस्थागत रणनीति में उनके अनुभव से रिसर्च पार्क के इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग एवं नवाचार-आधारित उद्यमिता के मिशन को और भी सुदृढ़ता मिलेगी.

इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा – “हमें सुनील कुमार गुप्ता का आईआईटी खड़गपुर परिवार में स्वागत करते हुए हर्ष हो रहा है. उनके नेतृत्व और अनुभव से हमारे रिसर्च पार्क की रणनीतिक पहल को नई गति मिलेगी और उद्योग एवं समाज से गहरे जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा.”रिसर्च पार्क फाउंडेशन, कोलकाता, स्वयं को भारत के प्रमुख इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एवं एंटरप्राइज डेवेलपमेंट केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है और इसमें श्री गुप्ता का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है