हावड़ा से पटना और कोलकाता से कानपुर तक चलेगी समर स्पेशल

पूर्व रेलवे द्वारा दो और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 5, 2025 1:17 AM

कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा दो और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है. ये समर स्पेशल ट्रेनें हावड़ा और पटना तथा कोलकाता और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी. उक्त दोनों समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से रेल यात्रियों को 38,700 बर्थ उपलब्ध हो सकेगा. गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है. इन समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्राप्त होगी.

02023 हावड़ा-पटना समर स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून के मध्य 13 फेरे लगायेगी. यह ट्रेन निर्धारित अवधि में प्रत्येक रविवार को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02024 पटना-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून के मध्य प्रत्येक रविवार को पटना स्टेशन से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन पूर्व रेलवे में दोनों दिशाओं में जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग और एसी चेयर कार की सुविधा होगी.

04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता समर स्पेशल 10 अप्रैल से 30 जून के बीच 24 फेरे लगायेगी. यह ट्रेन निर्धारित अवधी के दौरान प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल 11 अप्रैल से एक जुलाई बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कोलकाता स्टेशन से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्दवान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों सहित 13 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है