स्कूल की छत से प्लास्टर झड़ने से पढ़ाई हो रही बाधित

मंगलवार सुबह स्कूल की बाहरी कार्निश से एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर पड़ा. जब यह हादसा हुआ, तब 100 से अधिक छात्र विद्यालय में मौजूद थे.

By GANESH MAHTO | March 20, 2025 1:07 AM

अभिभावकों में आक्रोश हुगली. चंदननगर हाटखोला स्थित श्री अरविंद विद्यामंदिर में लगातार छत से प्लास्टर झड़ने से मजबूरन स्कूल प्रबंधन को भवन की तीसरी मंजिल की पांच कक्षाओं को बंद करना पड़ा. वहीं, कक्षाओं की संख्या कम हो जाने के कारण हर सप्ताह एक दिन अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई बंद रखनी पड़ रही है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसे स्कूल की प्रधानाध्यापिका कस्तूरी राय भी स्वीकार कर रही हैं. मंगलवार सुबह स्कूल की बाहरी कार्निश से एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर पड़ा. जब यह हादसा हुआ, तब 100 से अधिक छात्र विद्यालय में मौजूद थे. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गयी है. लंबे समय से इस इमारत की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे इसकी स्थिति खराब होती जा रही है. स्थानीय लोगों ने स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत की मांग उठायी. बुधवार को इसी मांग को लेकर एसएफआइ ने विद्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूली जा रही है. वहीं, प्रधानाध्यापिका कस्तूरी राय ने अतिरिक्त फीस लेने की बात स्वीकारते हुए बताया कि लंबे समय से शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है. स्कूल ने करीब 25 अस्थायी शिक्षकों को नियुक्त किया है, जिनके वेतन और स्कूल के विकास कार्यों में यह अतिरिक्त राशि खर्च की जाती है. चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित इस स्कूल की जर्जर हालत को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती का कहना है कि स्कूल के रखरखाव के लिए भारी राशि की जरूरत है, जिसके लिए नगर निगम ने आवश्यक सूचना दी है. वहीं, अतिरिक्त फीस वसूली के मुद्दे पर मेयर का तर्क है कि यह एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है और इसे बेहतर तरीके से चलाने के लिए कुछ अतिरिक्त राशि ली जाती है. हालांकि, अभिभावक स्कूल भवन की बदहाल स्थिति और अतिरिक्त फीस वसूली से नाराज हैं. वे चाहते हैं कि सौ साल से अधिक पुराने इस ऐतिहासिक भवन की जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है