एचएस की सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों को मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने उच्च माध्यमिक के छात्रों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है.
संवाददाता, कोलकाता
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने उच्च माध्यमिक के छात्रों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. सेमेस्टर सिस्टम शुरू होने के बाद, अब एग्जाम शेड्यूल और नियमों में बड़े बदलाव होने के संकेत दिये गये हैं. खासतौर पर तीसरे और चौथे सेमेस्टर की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर अच्छी खबर है.
इस प्रस्ताव के मुताबिक, परीक्षा देने वालों को परीक्षा शुरू होने के समय से पहले क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट दे दी जायेंगी. हाल ही में, हायर सेकेंडरी का तीसरा सेमेस्टर खत्म हुआ. कई छात्रों ने इस नये सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षा देते समय, समय की कमी की शिकायत की. स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट में समय पर अपने पेपर पूरे करने में खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, काउंसिल ने एक्स्ट्रा 10 मिनट देने या क्वेश्चन पेपर जल्दी बांटने की योजना बनायी है. इस प्रस्ताव को फाइनल अप्रूवल के लिए विकास भवन भेजा गया.
काउंसिल के सूत्रों ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा का फाइनल या चौथा सेमेस्टर फरवरी 2026 में होने वाला है. काउंसिल की योजना के अनुसार परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बांटे जायेंगे, ताकि उन्हें प्रश्न पढ़ने के लिए काफी समय मिल सके. एचएस परीक्षा 2026 के इस नये नियम को राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार है. काउंसिल ने राज्य सरकार को परीक्षा में छात्रों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय देने का प्रस्ताव भेजा है. सूत्रों के अनुसार, विकास भवन से मंजूरी मिलते ही यह नया नियम उच्च माध्यमिक के तीसरे और चौथे सेमेस्टर में लागू हो जायेगा. इसे लेकर शिक्षकों ने भी संतोष व्यक्त किया है.
गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर के नतीजे पिछले अक्तूबर में घोषित किये गये थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के समग्र परिणाम तीसरे और चौथे सेमेस्टर के परिणामों के आधार पर तैयार किये जायेंगे. चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
