सांकराइल : घर की छत से छात्र का शव बरामद

सांकराइल थाना अंतर्गत सरदारपाड़ा में एक छात्र का शव उसके घर की छत से बरामद किया गया. मृतक का नाम रंजीत सरदार (24) बताया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:09 AM

हावड़ा. सांकराइल थाना अंतर्गत सरदारपाड़ा में एक छात्र का शव उसके घर की छत से बरामद किया गया. मृतक का नाम रंजीत सरदार (24) बताया गया है. वह सोदपुर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अंतिम वर्ष का छात्र था. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वह लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसके गले की नस और हाथ की नसें कटी हुई थीं. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि उसके पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए रिश्तेदारों से काफी कर्ज लिया था, लेकिन कर्ज न चुका पाने के कारण रंजीत मानसिक अवसाद से ग्रस्त था. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है