मेडिकल कॉलेज में दाखिले से पहले छात्रा ने लगायी फांसी

नंदीग्राम थाना क्षेत्र के खोदामबाड़ी इलाके में सोमवार रात नीट की परीक्षा पास कर चुकी एक छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 27, 2025 1:58 AM

नंदीग्राम थाना क्षेत्र के खोदामबाड़ी इलाके की घटना

हल्दिया. नंदीग्राम थाना क्षेत्र के खोदामबाड़ी इलाके में सोमवार रात नीट की परीक्षा पास कर चुकी एक छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान दीपशिखा माइति (19) के रूप में हुई है. दीपशिखा को मंगलवार को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना था. इससे पहले ही उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, दीपशिखा डॉक्टर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन परिवार की ओर से उस पर डॉक्टर बनने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस को आशंका है कि इसी मानसिक तनाव से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. पिता दिलीप माइति ने बताया कि सोमवार रात उसने अपना सारा सामान बैग में रख लिया था. सब कुछ सामान्य लग रहा था. अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने जान दे दी, यह हम समझ नहीं पा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है