चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

हालीशहर में चोरी के एक मामले में पुलिस ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SANDIP TIWARI | September 10, 2025 10:39 PM

बैरकपुर. हालीशहर में चोरी के एक मामले में पुलिस ने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारियों में शामिल दो व्यक्ति कुशान साहा (22) और कमल पाल (18) हालीशहर के नवनगर पालपाड़ा के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी 16 वर्षीय किशोर भी उसी इलाके का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, हालीशहर के केपी गुप्ता रोड निवासी संजय दत्त ने मंगलवार को अपनी रिंकू इलेक्ट्रिक दुकान से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद हालीशहर थाने की पुलिस ने बुधवार को कुशान साहा और कमल पाल को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का अधिकांश सामान बरामद किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी किशोर को भी गिरफ्तार किया. तीनों से पूछताछ जारी है और चोरी किए गये सभी उपकरण बरामद कर लिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है