चेक चोरी कर उड़ाये 14 लाख रुपये, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को जांच में पता चला कि एक महीने पहले एक व्यापारी सरकारी बैंक की पोस्ता शाखा में गया था.
कोलकाता. बैंक में चेक चोरी कर जालसाजों ने 14 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. यह घटना उत्तर कोलकाता के जोड़ाबगान इलाके की है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल आरोपी की पहचान की और उसे धर्मतला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मोहम्मद जुबैर है. पुलिस ने सरकारी बैंक के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. पुलिस को जांच में पता चला कि एक महीने पहले एक व्यापारी सरकारी बैंक की पोस्ता शाखा में गया था. उसने आरटीजीएस फॉर्म भरा. फिर 14 लाख रुपये का चेक जमा किया. इसी बीच आरोपी बैंक में घुसा और चेक बॉक्स से आरटीजीएस फॉर्म और चेक चोरी कर लिये. फिर उसने नया आरटीजीएस फॉर्म भरा और अपने एक मित्र का खाता नंबर और नाम भर दिया. फॉर्म पर प्रेषक के जाली हस्ताक्षर भी कर दिये. इसके बाद 14 लाख रुपये आरोपी के साथी के खाते में ट्रांसफर हो गये. आरोपी ने रुपये निकाल भी लिये. उधर, जब व्यवसायी के खाते में पैसे जमा नहीं हुए तो वह इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंचा. वहां उसे धोखाधड़ी का पता चला. फिर उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू की. जुबेर की तस्वीर बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. पुलिस ने आरोपी के उत्तर कोलकाता के राजाबाजार एवं अमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित घर में छापेमारी की, लेकिन वह वहां नहीं मिला. मोबाइल फोन के टावर लोकेशन की मदद से उसे धर्मतला से दबोचा गया. अब सवाल उठ रहा हैं कि बैंक अधिकारियों ने नकली चेक होने के बावजूद उसे किसी और के खाते में कैसे जमा कर दिया? जब बैंक से चेक और आरटीजीएस फॉर्म चोरी हुए, तो किसी बैंक कर्मचारी या सुरक्षागार्ड को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली? इन सवालों की भी पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
