एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़

मामले में गिरफ्तार लोगों के नाम वाजद अली (37) और अंसेर अली (65) हैं. दोनों असम के निवासी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:34 AM

गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो करोड़ के याबा टैबलेट्स जब्त कोलकाता. राज्य पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही उक्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने कूचबिहार स्थित पश्चिम बंगाल व असम सीमा के पास अभियान चलाकर भारी परिमाण में याबा टैबलेट्स (प्रतिबंधित दवा) जब्त किये हैं, जिसका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. जब्त याबा टैबलेट्स की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. मामले में गिरफ्तार लोगों के नाम वाजद अली (37) और अंसेर अली (65) हैं. दोनों असम के निवासी हैं. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि असम से बड़े परिमाण में ड्रग्स की तस्करी बंगाल में होने वाली है. सूचना के आधार पर शुक्रवार को कूचबिहार के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया गया था. इसी दौरान बक्सीरहाट थाना क्षेत्र के जोराई मोड़ नाका प्वाॅइंट पर असम से आया एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच में ट्रक के चालक की केबिन में छिपाकर रखे गये 11 पैकेट्स बरामद किये गये, जिनमें याबा टैबलेट्स थे. याबा टैबलेट्स का वजन करीब 8.5 किलोग्राम हैं. एसटीएफ ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ट्रक भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ बक्सीरहाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसटीएफ के अधिकारी गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है