इडी रेड का मामला कोर्ट में, अभी कहने का सही समय नहीं : सीपी
इडी की आइ-पैक के प्रमुख के घर पर रेड की घटना के चार दिन बाद सोमवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने उस दिन की घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.
टालमटोल. रेड व जांच से जुड़े सवालों पर सीपी ने नहीं दिया सटीक जवाब
संवाददाता, कोलकाता इडी की आइ-पैक के प्रमुख के घर पर रेड की घटना के चार दिन बाद सोमवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने उस दिन की घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. सोमवार को लालबाजार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा- इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस दो शिकायतों की जांच कर रही है. मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है. इसलिए अभी इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया जा सकता.कई तरह के सवालों पर कोलकाता पुलिस आयुक्त से मांगा गया जवाब : कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित हाफ मैराथन को लेकर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में सीपी से आइ-पैक दफ्तर में इडी रेड के बारे में कई सवाल पूछे गये. उनसे यह भी पूछा गया कि इडी की रेड के दौरान पुलिस को क्या जानकारी मिली? इडी पहले भी कई जगहों पर रेड कर चुकी है, इस मामले में, क्या ऐसी नौबत आयी कि विभागीय डीसी (साउथ) प्रियब्रत रॉय को भी वहां पहुंचना पड़ा? इस पर छोटे से जवाब में सीपी ने कहा, मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता. हमने दो केस किये हैं, दोनों केस की इन्वेस्टिगेशन चल रही है, अभी इससे ज़्यादा कुछ कहना मुमकिन नहीं है.
अदालत में दायर याचिका में इस्तेमाल शब्दों पर भी कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कोई कमेंट नहीं किया
इडी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दर्ज याचिका में पुलिस का ज़िक्र करते हुए ‘चोरी’ या ‘डकैती’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, पुलिस कमिश्नर से भी इस बारे में भी पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें पुलिस के बारे में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर कोई एतराज़ है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. इस सवाल के जवाब में कि क्या पुलिस के बारे में ऐसे शब्दों के इस्तेमाल पर कोई एतराज है? उन्होंने कहा, मैंने अभी अदालत में दायर दस्तावेजों को पढ़ा नहीं है, मुझे नहीं पता. सिर्फ़ सुनी-सुनाई बातों पर कमेंट करना उचित नहीं होगा. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अभी इस मामले में कोई कमेंट करने का सही समय नहीं है.
जो कानूनी प्रक्रिया करना है, हम कर रहे हैं
सीपी से और भी कई सवाल पूछे गये.
दोनों आरोपों की जांच का क्या स्टेटस है? पूछने पर उन्होंने कहा, जांच चल रही है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं. क्या किसी को उन दोनों मामलों में थाने में बुलाया गया है या नोटिस दिया गया है? उस पर भी जवाब था, इस समय डिटेल में जानकारी देना ठीक नहीं है. क्या पुलिस के पास पिछले गुरुवार की घटना के बारे में कोई खास जानकारी थी? इस मामले में भी सीपी का जवाब था, मामला कोर्ट में विचाराधीन है. सीपी से यह भी फिर पूछा गया कि पुलिस को रेड के दौरान क्यों जाना पड़ा. इस पर उनका जवाब अब भी वही था, चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए अभी कुछ भी कहने का सही समय नहीं है. जो भी कानूनी प्रोसेस करना है, हम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
