12,445 रिक्तियों के लिए एसएससी तैयार, 21 तक आयेगा अंतिम पैनल
शिक्षा विभाग विधानसभा चुनाव से पहले 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है.
संवाददाता, कोलकाता
शिक्षा विभाग विधानसभा चुनाव से पहले 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. इसी क्रम में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है और अब अंतिम पैनल जारी होने का इंतजार है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति का अंतिम पैनल 21 जनवरी तक जारी होने की संभावना है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार के शीर्ष स्तर से हरी झंडी मिलते ही कुल 12,445 रिक्त पदों के लिए पैनल प्रकाशित कर दिया जायेगा. एसएससी ने 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है. इसके बाद विषयवार, माध्यमवार और संरक्षणवार अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी. मेरिट सूची जारी होने के सात दिनों के भीतर काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति अनुशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा. आयोग के सूत्रों के मुताबिक 22 जनवरी से लगातार सार्वजनिक अवकाश शुरू हो रहे हैं, जिनमें सरस्वती पूजा भी शामिल है. इसी कारण स्कूल सेवा आयोग अवकाश शुरू होने से पहले अंतिम पैनल और मेरिट सूची जारी करना चाहता है. सूत्रों के अनुसार, 27 जनवरी से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने की भी तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
