बंगाल में ईडी कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, CRPF के बाद सॉल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अब रैफ की होगी तैनाती

ED Raid I-PAC Office: सीबीआई कार्यालय के न्यूटाउन स्थानांतरित हो जाने के बाद सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय एजेंसी के रूप में केवल ईडी ही रह गयी थी. ऐसे में अब तक सुरक्षा की जिम्मेदारी एक निजी सुरक्षा एजेंसी के पास थी.

By Ashish Jha | January 13, 2026 9:42 AM

ED Raid I-PAC Office: कोलकाता. आई-पैक रेड मामले के बाद कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. आई-पैक रेड के बाद लगातार ईडी कार्यालय पर सबकी नजर है. सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय स्थित है. अभी इस परिसर की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को सौंपी गयी है. सीआरपीएफ के बाद जमशेदपुर से सीआरपीएफ की एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) भी पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है, जिसे फिलहाल राजारहाट स्थित सीआरपीएफ कैंप में रिजर्व में रखा गया है. हालात के अनुसार इस बल की तैनाती की जायेगी.

पिछले दिनों छापेमारी के दौरान आई थी बाधा

पिछले दिनों आई-पैक कार्यालय पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी के कार्य में बाधा डाला गया. इसके मद्देनजर यह नयी व्यवस्था की गयी है. अब यदि ईडी या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी को छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की बाधा या कानून-व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो रैफ की यह टुकड़ी तत्काल तैनात की जायेगी. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव से पहले किसी तरह के राजनीतिक तनाव या हिंसा की स्थिति में भी रैफ को मौके पर भेजा जा सकता है. रैफ के जवानों के पास विशेष वाहनों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं.

सुरक्षा के लिए 12 जवान तैनात

ईडी फिलहाल कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है और उससे जुड़े जरूरी व गोपनीय दस्तावेज सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में रखे गये हैं. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश के लिए कुल दो गेट हैं. वर्तमान में दोनों गेटों पर केंद्रीय बल के छह-छह, कुल 12 जवानों को तैनात किया गया है. हाल ही में इडी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें पहले से तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों को हटाकर अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी