ममता के शासन में राज्य बदहाल : शुभेंदु

आमता के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित सभा को हाइकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि अब राज्य में असली बदलाव का समय आ गया है,

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 12, 2025 1:53 AM

हाइकोर्ट से अनुमति के बाद आमता में की सभा

संवाददाता, हावड़ाआमता के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित सभा को हाइकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि अब राज्य में असली बदलाव का समय आ गया है, क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य की हालत बदतर हो गयी है. यहां राष्ट्रवाद खतरे में है. इसलिए बंगाल में बदलाव लाना ही होगा. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह राज्य अब उनके हाथों में चला गया है, जो भारत के नहीं हैं और बांग्लादेश से आये हैं. ममता बनर्जी बांग्लादेश की संस्कृति को बंगाल ले आयी हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं का काम राज्य सरकार के कारण अधर में लटका हुआ है. सरकार योजनाओं के लिए जमीन नहीं दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 91 हजार करोड़ रुपये देना चाहते हैं. बेरोजगारी का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आमता, उदयनारायणपुर में कोई नौकरी नहीं है. युवा अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में चले गये हैं. उद्योग की हालत खराब है. एक के बाद एक जूट मिलें बंद हो रही हैं. बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो यहां माफिया, सिंडिकेट का राज नहीं रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है