एसएससी ने जारी की सेकेंडरी के लिए शिक्षक नियुक्ति के अहम दौर में फाइनल आंसर की

स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने फाइनल आंसर की जारी की है, जिसके आधार पर सेकेंडरी लेवल (क्लास 9वीं और दसवीं) के टीचर चयन टेस्ट की स्क्रिप्ट्स का मूल्यांकन दो दिन पहले किया गया था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:12 AM

संवाददाता, कोलकाता

स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने फाइनल आंसर की जारी की है, जिसके आधार पर सेकेंडरी लेवल (क्लास 9वीं और दसवीं) के टीचर चयन टेस्ट की स्क्रिप्ट्स का मूल्यांकन दो दिन पहले किया गया था. हालांकि नतीजे सोमवार को घोषित किये गये थे. टीचिंग जॉब का इच्छुक उम्मीदवार फाइनल आंसर की को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट की डुप्लीकेट कॉपी से मिला सकता है, जिस पर जवाब लिखे गये थे और 60-मार्क्स के टेस्ट में उन्हें जो स्कोर मिला है.

अगर उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की देखने के बाद कोई गड़बड़ मिलती है, तो वे कमीशन से संपर्क कर सकते हैं. कमीशन ने हायर सेकेंडरी लेवल (क्लास 9 और 11) के लिए आंसर की 7 नवंबर को रिजल्ट वाले दिन अपलोड की थी. एसएससी 4 दिसंबर के बाद क्लास 9 और 10 की नौकरियों के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती सूची जारी करने वाला है. एसएससी के अधिकारियों का कहना है कि तब तक एसएससी क्लास 11 और 12वीं की नौकरियों के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाये जाने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में व्यस्त रहेगा. प्लस-2 यानि कि 12वीं के लेवल पर बांग्ला और इंग्लिश के उम्मीदवारों के इंटरव्यू बुधवार को शुरू हुए हैं. 12वीं के लेवल पर बाकी 10 विषयों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल बाद में घोषित किये जायेंगे. ध्यान रहे, स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) गत 7 और 14 सितंबर को हुए थे. सात सितंबर का टेस्ट 23,212 सेकेंडरी-लेवल टीचरों की नियुक्ति के लिए कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट करने के लिए था और 14 सितंबर का टेस्ट सरकारी मदद वाले स्कूलों के हायर सेकेंडरी लेवल पर 12,454 टीचर पोस्ट की खाली जगहों को भरने के लिए लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है