गश्त के दौरान नदी में डूबने से एसएसबी के जवान की मौत
जलपाईगुड़ी में भूटान सीमा पर गश्त के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गयी.
संवाददाता, कोलकाता.
जलपाईगुड़ी में भूटान सीमा पर गश्त के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गयी. जलढाका नदी में तेज बहाव में बहकर जवान की डूबने से जान चली गयी. मृतक का नाम समरेश दास था, वह एसएसबी में अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) पद पर तैनात थे. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मालबाजार स्थित 46 नंबर बटालियन के शिवचू कैंप से एसएसबी की एक गश्ती टीम सीमा इलाके में नियमित पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान जलढाका नदी पार करते समय एएसआइ समरेश दास अचानक तेज बहाव में बह गये. पिछले कुछ दिनों से लगातार पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही थी, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया था और धारा बेहद तेज हो गयी थी. इसी कारण जवान संतुलन खो बैठा और वह पानी में बह गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसबी की टीम, नागराकाटा ब्लॉक की आपदा प्रबंधन इकाई और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गये. लंबे प्रयास के बाद नागराकाटा रेल पुल के पास से उनका शव बरामद किया गया. तुरंत उन्हें मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. समरेश दास मूल रूप से कूचबिहार के निवासी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
