सीट नहीं मिलने पर युवती ने लोकल ट्रेन में मिर्च स्प्रे किया
वीडियो वायरल
वीडियो वायरल
कोलकाता. लोकल ट्रेन में एक युवती द्वारा अजीबोगरीब हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर युवती ने महिला बोगी में मिर्च स्प्रे कर दिया. वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है, जिसमें भीड़भाड़ भरी महिला बोगी दिखायी दे रही है. वीडियो में हरे रंग की कुर्ती पहने युवती खड़ी है, जबकि अन्य महिला यात्री उनसे यह पूछती दिखायी दे रही हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कुछ यात्रियों को स्प्रे की वजह से खांसी और उल्टी होने लगी. वीडियो पोस्ट करने वाले के अनुसार, युवती सियालदह से ट्रेन में चढ़ी और सीटें पूछने के बाद उसे लगा कि बैठने की कोई जगह नहीं है. इसके बाद उसने बैग से स्प्रे निकाल कर सीट पर छिड़क दिया. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. वायरल वीडियो में दावा किया गया कि युवती को जीआरपी के हवाले कर दिया गया, लेकिन रेलवे या पुलिस की ओर से इस मामले की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
