दपूरे : सांतरागाछी और शालीमार से खुलेंगी विशेष ट्रेनें
त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने सांतरागाछी और शालीमार स्टेशनों से कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
कोलकाता. त्योहारी मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने सांतरागाछी और शालीमार स्टेशनों से कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 06081 तिरुवनंतपुरम-सांतरागाछी स्पेशल पांच सितंबर से 17 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम से शाम 4:20 बजे चलेगी और तीसरे दिन दोपहर 2:15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. 06082 सांतरागाछी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल वापसी में आठ सितंबर से 20 अक्टूबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:55 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी. 02841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को शालीमार से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11:30 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी. 02842 एमजीआर चेन्नई-शालीमार स्पेशल वापसी में 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर और बालेश्वर स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
