आज हावड़ा से गोरखपुर तक जायेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा और गोरखपुर के बीच एक अतिरिक्त अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जा रही है.

By SANDIP TIWARI | October 25, 2025 11:52 PM

कोलकाता. छठ पूजा के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा और गोरखपुर के बीच एक अतिरिक्त अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. नये ट्रेन शेड्यूल के अनुसार 03047 हावड़ा-गोरखपुर अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन 26 अक्तूबर को हावड़ा से 16:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, 03048 गोरखपुर-हावड़ा अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर को गोरखपुर से 13:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशन पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है