मुर्शिदाबाद-नदिया में तृणमूल में संगठनात्मक बदलाव
अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद व नदिया में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव किये हैं. बुधवार को भरतपुर के दोनों ब्लॉकों में मुख्य संगठन, युवा, महिला और आइएनटीटीयूसी संगठनों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के पदों में फेरबदल किया गया है.
कोलकाता.
अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद व नदिया में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव किये हैं. बुधवार को भरतपुर के दोनों ब्लॉकों में मुख्य संगठन, युवा, महिला और आइएनटीटीयूसी संगठनों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के पदों में फेरबदल किया गया है. इसके साथ ही नदिया के राणाघाट ब्लॉक-दो और राणाघाट संगठनात्मक जिले में भी अहम पदों पर फेरबदल किये गये हैं. इस दिन तृणमूल की ओर से जारी बयान के अनुसार, भरतपुर ब्लॉक-एक के मुख्य संगठन के नये अध्यक्ष नजरुल इस्लाम (टारजन) बनाये गये हैं . वहीं, उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रियब्रत घोष को सौंपी गयी है. युवा संगठन में भी बदलाव करते हुए मोहम्मद राना को नया अध्यक्ष और तुहिन घोष को उपाध्यक्ष बनाया गया है. भरतपुर ब्लॉक-एक महिला संगठन की अध्यक्ष नजमा सुल्ताना को बनाया गया है, जबकि श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष अब्दुल बारी बनाये गये हैं. भरतपुर ब्लॉक-दो में मुख्य संगठन के अध्यक्ष मुस्ताफिजुर रहमान (सुमन) बनाये गये हैं. युवा संगठन की कमान सौंपी गयी है काजी नाजिर हुसैन को. यहां महिला संगठन की अध्यक्ष बनी हैं सोहिबा लोहार माझी. आइएनटीटीयूसी के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं राजू चौधरी. नदिया जिले के राणाघाट ब्लॉक-दो में मुख्य संगठन के अध्यक्ष पद पर सुबीर धर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, राणाघाट संगठनात्मक जिला कमेटी के नये महासचिव रूपंकर बंद्योपाध्याय को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
