स्पेशल एजुकेटर्स की 1941 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) ने विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 2025 की घोषणा कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 26, 2025 1:25 AM

घोषणा. टीइटी-2025 के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन : एसएससी

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) ने विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 2025 की घोषणा कर दी है. यह भर्ती प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर आयोजित की जा रही है. राज्य के सहायता प्राप्त और प्रायोजित उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1941 पद भरे जायेंगे. इन शिक्षकों की नियुक्ति उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए की जायेगी. भर्ती विशेष शिक्षा शिक्षकों के पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की भर्ती नियम 2024 के तहत होगी. विस्तृत अधिसूचना 31 अगस्त 2025 को जारी की जायेगी. इसमें योग्यता, शर्तें और आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से वैध टीइटी प्रमाणपत्र है, वे चाहें तो उसी का उपयोग कर सकते हैं या नयी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा में ही आवेदन करना होगा. चूंकि यह प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो रही है, इसलिए आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता का भरोसा दिलाया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना छूट न जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है