पूर्व मेदिनीपुर में पुलिस की विशेष मुहिम, मोड़-मोड़ पर नाका चेकिंग
बंगाल में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों की आशंका बढ़ने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है.
नशे में वाहन चलाने वाले कई चालक पकड़े गये
कोलकाता. बंगाल में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों की आशंका बढ़ने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी पुलिस ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है और जगह-जगह नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी है.
पूर्व मेदिनीपुर डीएसपी (डीइबी) शांतब्रत चंद्र के नेतृत्व में जिले के कई हिस्सों में अभियान चलाया गया. महिषादल थाना क्षेत्र में भी रात भर पुलिस की कड़ी जांच जारी रही. थाना प्रभारी नारुगोपाल विश्वास और उनकी टीम ने रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनकी डिक्की और भीतर की विस्तृत तलाशी ली. साथ ही विशेष उपकरण की मदद से यह भी जांच की गयी कि कोई चालक शराब के नशे में तो वाहन नहीं चला रहा है. पुलिस के अनुसार इस दौरान कई लोगों को नशे में ड्राइविंग करने पर हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि एक तरफ आतंकियों की संभावित घुसपैठ को रोकना जरूरी है, वहीं सर्दी के मौसम में शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी प्राथमिकता है. इसलिए यह संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक नाका चेकिंग महिषादल और आसपास के इलाकों में जारी रही. डीएसपी शांतब्रत चंद्र ने कहा, ””हमने उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार नाका चेकिंग की. कई ड्राइवर नशे में गाड़ी चलाते पाये गये, जिन्हें रोककर कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
