बेटे के साथ भारत लौटीं सोनाली बीबी

राज्य के बीरभूम की रहने वालीं 26 साल की सोनाली बीबी खातून और उनके बेटे साबिर को कथित ‘घुसपैठियों’ के रूप में बांग्लादेश की जेल में 103 दिन बिताने के बाद शुक्रवार शाम को उत्तर बंगाल में मालदा सीमा के रास्ते भारत लाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:58 AM

परिवार के चार सदस्य अब भी बांग्लादेश में

संवाददाता, कोलकाताराज्य के बीरभूम की रहने वालीं 26 साल की सोनाली बीबी खातून और उनके बेटे साबिर को कथित ‘घुसपैठियों’ के रूप में बांग्लादेश की जेल में 103 दिन बिताने के बाद शुक्रवार शाम को उत्तर बंगाल में मालदा सीमा के रास्ते भारत लाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि उसके परिवार के चार सदस्य अभी भी बांग्लादेश में ही हैं.

उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र को निर्देश दिये जाने के बाद सोनाली और उनके बेटे की घर वापसी हुई. हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि चार अन्य निर्वासित लोगों को कब वापस लाया जायेगा. ये लोग अब भी बांग्लादेश में रह रहे हैं और इन्हें लाने का आदेश भी शीर्ष अदालत ने दिया है.एक अधिकारी ने बताया कि गर्भावस्था के अंतिम चरण में पहुंच चुकीं सोनाली को शाम करीब सात बजे उप-उच्चायुक्त स्तर के एक अधिकारी को सौंप दिया गया, जहां से दोनों को पहले औपचारिकताओं के लिए मेहदीपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर ले जाया गया और बाद में मेडिकल जांच के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि अगर चिकित्सक उसे यात्रा के लिए फिट घोषित करते हैं, तो उसे शनिवार को बीरभूम जिले के मुरारई में पैकर गांव के दोरजीपाड़ा इलाके में उसके घर पहुंचा दिया जायेगा.

तृणमूल सांसद समीरुल इस्लाम ने लड़ा था सोनाली का केस

सोनाली का केस स्टेट माइग्रेंट वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन व तृणमूल के राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने लड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को राज्य की सोनाली बीबी व उनके आठ साल के बच्चे को भारत वापस लाने का आदेश दिया, जिन्हें गलती से बांग्लादेश भेज दिया गया था. कोर्ट ने केंद्र के इस तरीके पर भी सवाल उठाया कि कोई भारतीय नागरिक है या नहीं, यह जांच करने का तरीका क्या है. अब तृणमूल ने मांग की है कि सोनाली के पति दानिश शेख, स्वीटी बीबी और उनके दो नाबालिग बच्चों को भी एक साथ वापस भेजा जाये.

सोनाली के लौटने की खबर से बीरभूम में रहने वाले परिजन खुश

वहीं, बेटी के घर लौटने की खबर जब बीरभूम में माता-पिता तक पहुंची, तो बुजुर्ग दंपती खुशी से रो पड़े. पिता बादु शेख ने कहा कि बेटी जल्द घर लौट आये, वह इंतजार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है