कल्याणी से मोबाइल डिवाइस के साथ छह लोग पकड़े गये
पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा रविवार को पूरे राज्य में शुरू हुई.
कल्याणी. पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा रविवार को पूरे राज्य में शुरू हुई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रक्रिया शुरू हो गयी. पुलिस ने तेहट्ट और पलाशीपाड़ा महकमा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल छह परीक्षार्थियों को मोबाइल डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया. तेहट्ट के जीतपुर हाई स्कूल से दो, तेहट्ट हाई स्कूल से एक, बेताई हाई स्कूल से एक, गोपीनाथपुर नेताजी विद्यापीठ से तो परीक्षार्थी अपने मोबाइल फोन के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा जांच के दौरान, प्रवेश से पहले ही उन्हें पकड़ा गया. पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए थाना ले जाकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब सवाल यह उठ रहा है कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन लेकर सेंटर में कैसे घुसे. पुलिस इस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
