राजारहाट फायरिंग मामले में छह अरेस्ट

दोनों को शनिवार को मध्यग्राम इलाके से गिरफ्तार किया गया. देर शाम को अन्य चार आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया.

By GANESH MAHTO | April 6, 2025 12:52 AM

कोलकाता. राजारहाट के नारायणपुर थाना अंतर्गत इजरायलीपाड़ा में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम साजिद खान उर्फ छोटू, मोहम्मद ताज सहित अन्य हैं. कई आरोपी अब भी फरार हैं. पीड़ित आजाद बाबा ने इस मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों को शनिवार को मध्यग्राम इलाके से गिरफ्तार किया गया. देर शाम को अन्य चार आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया. गौरतलब हो कि ईद के दिन विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन व तृणमूल नेता सब्यसाची दत्त को आजाद बाबा ने अपने घर आमंत्रित किया था. उनका आरोप है कि सब्यसाची को घर बुलाने के कारण ही तृणमूल विधायक तापस चटर्जी नाराज होकर कटाक्ष किये थे. उनका आरोप है कि तापस चटर्जी ने उनके पिता को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कहीं थीं, जिसका आजाद बाबा और उसके समर्थकों ने विरोध किया था. इसके बाद ही शुक्रवार को कथित तौर पर तापस चटर्जी के समर्थकों ने आकर हमला किया. बताया जा रहा है कि यह घटना तृणमूल में आपसी गुटबाजी का नतीजा है, जिस कारण तृणमूल के दो नेताओं के समर्थकों के बीच विवाद के कारण ही घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे छह आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. बाकी की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है