अर्जुन सिंह के घर के पास बम फेंकने की घटना की जांच कर रही एसआइटी

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर के सामने बम फेंकने की घटना की जांच कर रही एसआइटी की टीम ने गुरुवार को जगदल स्थित घटनास्थल का दौरा किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 28, 2025 1:10 AM

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर के सामने बम फेंकने की घटना की जांच कर रही एसआइटी की टीम ने गुरुवार को जगदल स्थित घटनास्थल का दौरा किया. पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने जांचकर्ताओं को घटना की जानकारी दी और उन्हें घटनास्थल दिखाया. मीडिया से रूबरू होते समय बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें एसआइटी जांच पर भरोसा नहीं है. वह एनआइए या सीबीआइ जांच के लिए फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. मालूम हो कि गत 26 मार्च को जगदल के मेघना जूट मिल गेट पर हंगामा हुआ था. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि घटना के दौरान उनके घर के सामने बम फेंके गये थे. हालांकि, पुलिस ने उस घटना में शिकायत नहीं ली थी. उल्टा तृणमूल ने आरोप लगाया कि घायल युवक उनकी पार्टी का कार्यकर्ता है, अर्जुन सिंह पर तृणमूल कार्यकर्ता पर गोली चलाने का आरोप लगाया था. पूर्व सांसद ने पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. गत 24 अक्तूबर को हाइकोर्ट ने फैसला सुनाया कि एफआइआर दर्ज कर एसआइटी बनाकर पूरी जांच की जाये. कोर्ट के निर्देश के बाद पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने गत पांच नवंबर को जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी. गुरुवार को मामले की जांच करने एसआइटी टीम ने पहुंच कर घटनास्थल का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है