SIR Protest: बंगाल में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बीएलओ को लेकर प्रदर्शन करने सीईओ कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी
SIR Protest: पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ बीएलओ के एक संगठन का प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को ब्रेन हेमरेज से पीड़ित एक बीएलओ को लाकर बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. पक्षाघात के शिकार बीएलओ को एंबुलेंस से सीईओ बंगाल के कार्यालय तक लाया गया.
Table of Contents
SIR Protest: पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ बीएलओ के एक संगठन का प्रदर्शन जारी है. बूथ स्तरीय अधिकारियों के एक संगठन ने मंगलवार को कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के बाहर एक बीमार बीएलओ के साथ विरोध प्रदर्शन किया. एक बीएलओ को एम्बुलेंस में सीईओ बंगाल के कार्यालय तक लाया गया. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ड्यूटी के दौरान अत्यधिक तनाव के कारण उसे गंभीर मस्तिष्काघात (ब्रेन हेमरेज) हुआ है.
काम के दबाव में हुआ ब्रेन हेमरेज, चुनाव आयोग ने नहीं दी मदद – प्रदर्शनकारी
दक्षिण 24 परगना जिले के फ्रेजरगंज ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 276 के बीएलओ देबाशीष दास (57) पिछले सप्ताह एसआईआर कार्य के दौरान कथित तौर पर कार्यभार अचानक बढ़ जाने की वजह से बेहोश हो गये थे. प्रदर्शनकारी बीमार बीएलओ को एम्बुलेंस से सीईओ कार्यालय ले गये और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने अब तक मुआवजे के रूप में ‘एक भी रुपया’ नहीं दिया है.
बीएलओ अधिकार रक्षा समिति का दावा – जबरदस्त दबाव में हैं बीएलओ
बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के नेताओं ने दावा किया कि मतदाता सूची के एसआईआर की समयसीमा को पूरा करने के लिए वे ‘जबरदस्त दबाव’ में हैं. समिति के एक सदस्य ने कहा कि वे देबाशीष दास के लिए पर्याप्त मुआवजा और बीएलओ पर पड़े असहनीय कार्यभार से तत्काल राहत चाहते हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
SIR Protest: ड्यूटी के दौरान मरने या घायल होने वालों को मुआवजा देती है राज्य सरकार
प्रदर्शनकारियों ने कई उदाहरण दिये और कहा कि राज्य सरकार ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले या घायल होने वाले मतदानकर्मियों को मुआवजा दिया था. उन्होंने तर्क दिया कि निर्वाचन आयोग का काम करने के दौरान बीमार पड़ने वाले बीएलओ के लिए भी इसी तरह की सहायता सुनिश्चित की जानी चाहिए.
बीएलओ को मुआवजा देने से क्यों इनकार कर रहा आयोग – प्रदर्शनकारी
एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूछा कि बंगाल सरकार चुनाव ड्यूटी के दौरान हताहत होने पर अनुग्रह राशि देती है. निर्वाचन आयोग उन बीएलओ को बुनियादी मुआवजा देने से क्यों इनकार कर रहा है, जो अनिवार्य ड्यूटी करते हुए स्वास्थ्य संबंधी नुकसान उठा रहे हैं?
इसे भी पढ़ें
चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ
SIR in Bengal : क्या बंगाल में SIR को लेकर होगा ‘खूनखराबा’? इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने दिया
