एसआइआर : राज्य में कट सकते हैं 58 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रकिया के बाद राज्य में 58,17,851 मतदाताओं के नाम हटाये जाने की आशंका है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 13, 2025 1:37 AM

मृत मतदाताओं की कुल संख्या 24,19,158

संवाददाता, कोलकाता

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रकिया के बाद राज्य में 58,17,851 मतदाताओं के नाम हटाये जाने की आशंका है. इनमें मृत मतदाताओं की संख्या 24,19,158 है. 12,10,434 लोगों का कोई अता-पता नहीं है. कुल 19, 92, 816 वोटरों ने अपना स्थान बदल लिया है. 1,37,747 मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगहों पर हैं. 57,696 मतदाताओं को दूसरी सूची में रखा गया है. इनके नाम भी ड्राफ्ट लिस्ट से हटाये जा सकते हैं. ये फर्जी वोटर बताये जा रहे हैं. मतदाता ड्राफ्ट लिस्ट 16 दिसंबर को जारी की जायेगी. 2,93,69,188 वोटरों की पहचान की गयी है, जिनके नाम 2002 की लिस्ट में नहीं हैं, लेकिन उनके माता-पिता या रिश्तेदारों के नाम हैं. इसके अलावा 30 लाख वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम या उनके रिश्तेदारों के नाम 2002 की लिस्ट में भी नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है