एसआइआर : निगम की परिसेवा हो रही है प्रभावित

250 से अधिक कर्मचारी लगाये गये बीएलओ ड्यूटी पर : मेयर

By SANDIP TIWARI | November 7, 2025 11:04 PM

250 से अधिक कर्मचारी लगाये गये बीएलओ ड्यूटी पर : मेयर

कोलकाता. देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (एसआइआर) फॉर्म वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस कार्य के लिए सरकारी कर्मचारियों को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में नियुक्त किया गया है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के करीब 250 से अधिक कर्मचारी इस प्रक्रिया में शामिल किये गये हैं. डेढ़ से दो महीने तक इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारी चुनाव आयोग के इस कार्य में व्यस्त रहेंगे, जिससे निगम के नियमित कामकाज पर असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. निगम सूत्रों के अनुसार, नगर निगम में पहले से ही हजारों स्थायी पद रिक्त हैं. फिलहाल कार्य संचालन अस्थायी और संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. मौजूदा कर्मचारियों पर पहले ही भारी काम का बोझ है. ऐसे में बीएलओ ड्यूटी पर जाने से विभागीय कार्यों में बाधा आना तय माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है