एसआइआर लोकतंत्र के लिए खतरा : मंत्री
मंत्री अरूप विश्वास शुक्रवार रात उत्तरपाड़ा पहुंचे और एसआइआर कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया.
हुगली में एसआइआर की प्रगति का मंत्री ने लिया जायजा
प्रतिनिधि, हुगली
मंत्री अरूप विश्वास शुक्रवार रात उत्तरपाड़ा पहुंचे और एसआइआर कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया. इस अवसर पर विधायक कंचन मल्लिक, उत्तरपाड़ा कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, विधायक अरिंदम गुंई, विधायक असीमा पात्र और तृणमूल महिला कांग्रेस की डॉली यादव सहित कई नेता उपस्थित थे. हावड़ा और हुगली में एसआइआर कार्य की देखरेख का दायित्व मंत्री अरूप विश्वास को सौंपा गया है. शुक्रवार को मंत्री ने श्रीरामपुर संगठनात्मक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के वार रूम का निरीक्षण किया. चांपदानी में उनका स्वागत चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने किया, जबकि वैद्यवाटी में पिंटू महतो ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने अन्य नगरपालिकाओं का भी दौरा किया और अंत में उत्तरपाड़ा पहुंचकर अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विधायक कंचन मल्लिक ने कहा, “हम तृणमूल कार्यकर्ता जनता के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रत्येक प्रपत्र का सही वितरण, समय पर जमा और अपलोड होना हमारा दायित्व है. बीएलए सदस्यों के संपर्क में रहते हुए हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर वैध मतदाता का नाम सूची में शामिल हो. यह हमारी प्राथमिकता है.
मंत्री अरूप विश्वास ने कहा, “वर्तमान स्थिति में आम लोग भय और चिंता में हैं. भाजपा और निर्वाचन आयोग जिस तरह से सामान्य नागरिकों के मताधिकार को सीमित करने का प्रयास कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. तृणमूल कार्यकर्ता ममता और अभिषेक बनर्जी के मार्गदर्शन में जन-अधिकार की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. भाजपा और निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया यह गड्ढा अंततः उन्हें ही निगल जायेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
