सीएम बनने का शुभेंदु का सपना पूरा नहीं होगा : बेचाराम

तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को महिषादल के ब्रजलाल चौक में आयोजित एक सभा में राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 29, 2025 1:06 AM

हल्दिया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को महिषादल के ब्रजलाल चौक में आयोजित एक सभा में राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद अधिकारी को रांची जाना होगा और लोग जानते हैं कि रांची किसलिए जाना पड़ता है. सभा में महिषादल के विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती, जिला परिषद के अध्यक्ष उत्तम बारिक, तमलुक जिला तृणमूल अध्यक्ष सुजित कुमार राय सहित कई नेता मौजूद थे. मान्ना ने शुभेंदु पर हमला बोलते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा ‘विश्वासघाती और झूठा’ बताया और कहा कि भाजपा नेता की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि नंदीग्राम आंदोलन के दौरान अधिकारी के खिलाफ एक भी मामला नहीं था.

, क्योंकि उनका तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ समझौता था, जबकि तृणमूल नेताओं पर 25-30 मामले दर्ज हुए थे. मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा, आरएसएस और दिलीप घोष भी शुभेंदु को महत्व नहीं देते. केंद्र सरकार के कारण राज्य में 100 दिनों की रोजगार योजना और सड़क परियोजनाओं का पैसा अटका हुआ है, जिसके चलते आने वाले दिनों में अधिकारी कांथी के शांतिकुंज से बाहर नहीं निकल पायेंगे. सभा का आयोजन उसी जगह पर किया गया था, जहां 26 नवंबर को भाजपा नेता अधिकारी ने सभा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है